74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

रावतपुरा धाम। परम पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स रावतपुरा धाम में 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 7:00 से प्रभात फेरी निकाली गई, छात्र एनसीसी, जल सेना एवं फौजी वेशभूषा में देखे गए, संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
कार्यक्रम का संचालन आस्था मंच के माध्यम से परम पूज्य सदगुरुदेव द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया साथ में बसंत पंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष में वेदों की भी पूजा की गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। अध्यक्षीय भाषण में परम पूज्य गुरुदेव द्वारा आशीष वचन प्राप्त हुआ महाराज श्री द्व अपने उद्बोधन में पर्यावरण और वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करने एवं देश में एकता सद्भावना को बनाये रखने की बात कही। कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री शशि भूषण त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र, आए हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल शर्मा जी प्राचार्य द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री रावतपुरा सरकार के निदेशक महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सभी कैंपसों को संस्थान के अध्यक्ष परम पूज्य महाराज श्री रवि शंकर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं