श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस …

मंडला। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मंडला में 74 वां गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशिमा पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया और झंडे को सलामी दी। छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती देवी की सभी स्टाफ ने मिलकर पूजन अर्चना कर हवन भी किया।
कार्यक्रम के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।