बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में एक साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व…
बिलासपुर । बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी एक साथ मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माँ एवं वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण के साथ हुआ| छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र गान गाया इसके बाद गायन एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई |
प्राचार्य श्रीमती वीणा चौहान ने देश की संप्रभुता एवं अखंडता को बनाये रखने के लिए छात्र-छात्राओं को बिना किसी भेदभाव के समान व्यवहार करने का संदेश दिया वहीं मुख्य प्रशानिक अधिकारी श्री अंशुल मुदलियार ने राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की नींव बनने की प्रेरणा दी| कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ|
कार्यक्रम के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।