October 10, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में “यूज़ हार्ट फॉर एक्शन” की थीम पर मनाया गया वर्ल्ड हार्ट डे…

0

शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल  विश्व स्वास्थ्य पटल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष विश्व में 29 सितंबर वर्ल्ड हार्ट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इसी क्रम में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल के सेमिनार हाल में आयोजित  किया गया। जिसमे बताया गया कि कैसे हैं हम अपने दिल को सुरक्षित रखें इसके ऊपर एक व्यापक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह रही इस वर्ष की थीम

“Use Heart For Action ” की थीम पर इस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा कार्डियक अरेस्ट के बारे में बताया गया कैसे आज के दौर में बुजुर्गों को तो छोड़िए युवा वर्ग हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है दिन पर दिन स्ट्रेस के कारण, बढ़ते काम के दबाव और दैनिक जीवनचर्या में आज हमारे हार्ट पर असर कर रही है। कैसे इसे बचा जाए इसके बारे में एमएससी नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने स्किट के माध्यम से जानकारी दी।


तत्पश्चात जीएनएम के छात्रों के द्वारा सीपीआर का प्रजेंटेशन दिया गया। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गुजरात सरकार के द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें केवल गुजरात में पिछले 6 महीना के अंतर्गत 1052 मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। इन मृत्यु में से 80 परसेंट मृत्यु है 11 साल से लेकर 25 साल तक के युवाओं की हुई हैं। हार्ट की बीमारियां युवाओं में फैल रही है यह एक सोचनीय एवं विचारणीय तथ्य है।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े