मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का आयोजन…

कुम्हारी। 14 फरवरी | मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरानी और प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ. वार्निश कुमार के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्ष 2025 के लिए निर्धारित थीम “UNITED BY UNIQUE” के तहत यह आयोजन किया गया।
वयस्क स्वास्थ्य नर्सिंग (एडल्ट हेल्थ नर्सिंग) विभाग द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत थीम के उद्घाटन के साथ की गई। इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर, प्रिंसिपल और अतिथि वक्ता ने विषय को प्रस्तुत किया। इसके बाद, डॉ. फिबिना चिलेटे (एचओडी, एएचएन विभाग, एसोसिएट प्रोफेसर), महेश बाबू सहायक प्रोफेसर, गोविंदा, लेक्चरर व हितेश्वरी साहू (लेक्चरर) द्वारा कैंसर की जानकारी, उसके प्रकार, लक्षण, घटनाएं और प्रबंधन पर स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरानी ने अपने प्रेरणादायक विचारों को साझा किया, जिससे उपस्थित सभी लोगों को कैंसर के प्रति जागरूकता और बचाव के महत्व को समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत जोशीले एंकरिंग से हुई, जिसके बाद बीएससी नर्सिंग के द्वितीय, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता और नारे प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. देबर्शी कर महापात्र (एसोसिएट प्रोफेसर, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री एवं हेड ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट, श्री रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी) ने “महिला और कैंसर : भ्रांतियों का सत्य के साथ निराकरण” विषय पर अपना ज्ञानवर्धक एवं विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। यह सत्र कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और वास्तविक तथ्यों पर प्रकाश डालने के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।
इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से नर्सों की कैंसर देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
अंत में, महेश बाबू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिससे इस सार्थक आयोजन का समापन हुआ। यह कार्यक्रम कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Photo Gallery