रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, नया रायपुर में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह…

नया रायपुर। रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, नया रायपुर में दिनाक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया । इस वर्ष का आयोजन वैश्विक विषय (थीम) क्लोजिंग द गैप, ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल केंद्रित रहा। जिसके अंतर्गत प्रति दिन छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न किए गए ।
सप्ताह के प्रथम दिन छात्र – छात्राओं ने कैंपस स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व एवं मां और बच्चों के लिए स्तनपान के फायदे समझाए।
द्वितीय दिन महाविद्यालय के समीप स्थित गांव पचेड़ा में रैली निकाल कर बच्चों के स्वास्थ्य पर स्तनपान के प्रभाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
सेमीनार एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इसी कड़ी में सप्ताह के तृतीय से पांचवें दिन छात्र – छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में सेमीनार एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सप्ताह के छठवें दिन वैश्विक विषय केंद्रित रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 0 – 6 माह के बच्चों की वृद्धि एवं समग्र विकास में स्तनपान की भूमिका के अहम पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया।
सप्ताह के अंतिम दिन महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्राओं ने नाट्य कार्यक्रम की सहायता से कामकाजी महिलाओं को काम और स्तनपान के बीच आने वाली बाधाओं में संतुल एवं संभावित चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिंह ने अपने संबोधन में स्तनपान के महत्व पर जोर देते हुए नवजात शिशु के लिए स्तनपान की आवश्यकता का उल्लेख किया।
विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया
इसी कड़ी में कैंपस निदेशक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव सर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिंह, सहायक प्राध्यापिका जागृति ध्रुव, डेमोंस्ट्रेटर निधि राजन, अन्य शिक्षक एवं छात्र – छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा एवं पुरुस्कार वितरण के साथ किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रेणुका एवं किरण ने प्रथम स्थान। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग सेकंड सेमेस्टर की छात्रा ओमवती ने प्रथम एवं बी.एस.सी. नर्सिंग पांचवे सेमेस्टर की छात्रा खिलेश्वरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।