श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में “मेडिकल इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति” पर कार्यशाला आयोजित

नवा रायपुर | श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में “मेडिकल इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में AI की भूमिका, नवीनतम तकनीकों और उनके प्रभावों पर चर्चा करना था।
कार्यशाला का नेतृत्व AI विशेषज्ञ ओम प्रकाश त्रिपाठी ने किया, जिन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से मेडिकल फील्ड में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने समझाया कि कैसे AI के उपयोग से रोगों का त्वरित एवं सटीक निदान संभव हो रहा है, जिससे चिकित्सा सेवाएं अधिक प्रभावी और उन्नत हो रही हैं।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन कुंडम गेडाम एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में मेडिकल छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान AI टूल्स की सहायता से किया।
छात्रों ने पूछे अपने सवाल, ChatGPT के उत्तरों से हुए प्रभावित
कार्यशाला की खास बात यह रही कि छात्रों ने खुद अपनी क्वेरी के माध्यम से ChatGPT से सवाल पूछे और उसके उत्तरों से प्रभावित हुए। छात्रों ने अपने कोर्स से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट से जुड़े सवाल भी पूछे, जिनका जवाब ChatGPT ने अत्यंत सहज और सटीक तरीके से दिया। इससे छात्रों को यह समझने का अवसर मिला कि कैसे AI टूल्स उनकी पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य में सहायक हो सकते हैं।
AI टूल्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
ChatGPT के अलावा, कार्यशाला में 20 अन्य AI टूल्स के उपयोग और उनकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। इनमें मेडिकल रिसर्च, डायग्नोसिस, हेल्थकेयर ऑटोमेशन और मेडिकल डेटा एनालिसिस में मदद करने वाले उन्नत टूल्स शामिल थे।
भविष्य में भी होंगे ऐसे इनोवेटिव कार्यक्रम
कॉलेज प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र नवीनतम तकनीकों से परिचित हो सकें और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो।
कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और AI के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
Photo Gallery