साइबर और महिला थानों में होगी एसआई, एएसआई जैसे पदों पर होगी डेढ़ हजार से अधिक पदों पर भर्ती…

रायपुर । पुलिस विभाग में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओ के लिए अच्छा मौका है । पुलिस विभाग की ओर से डेढ़ हजार से अधिक पदों पर वेकेंसी निकलने वाली है । लेकिन यह प्रक्रिया आचार संहिता हटने के बाद प्रारंभ कर दी जाएगी । इस वेकेंसी के लिए एसआई, एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षक जैसे पदों पर भर्ती ली जाएगी । साथ ही टेक्निशियन के पोस्ट में भी भर्ती लिया जायेगा ।
साइबर क्राइम पर है ज्यादा ध्यान
पुलिस विभाग के द्वारा बढ़ते अपराध पर रोक लगाने और साइबर क्राइम को रोकने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर और जशपुर में 4 नए उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम कार्यालय भी खोले जायेंगे । जिसमे प्रतिनियुक्ति व नई भर्तियो के आधार पर 25 से ज्यादा पद के पूर्ति की जाएगी । वहीं 4 जिले रायगढ़, राजनांदगांव, कोरबा और कवर्धा में भी नये साइबर थाने बनाये जायेंगे । साथ में स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी ।
डायल 112 में होंगे ज्यादा पोस्ट
बता दें कि पुलिस विभाग के डायल 112 के लिए 1000 से ज्यादा पोस्ट पर नई भर्ती की तैयारी भी चल रही है । जिसमे ग्राउंड ड्यूटी व तकनीकी के लिए भी रहेंगे । आरक्षक दूरसंचार के भी 100 पदों पर भी भर्ती ली जाएगी । साथ ही शारीरिक योग्यता व दक्षता कौशल परिक्षण भीं उन्ही के द्वारा लिया जायेगा । लेकिन लिखित परीक्षा व्यापम के द्वारा लेने की संभावना है । जिसमे बड़े पैमाने पर भर्ती से युवाओं के लिए मौके मिल जायेंगे ।