थिएटर प्ले द्वारा ड्रग्स एडिक्शन, एसिड अटैक और मोबाइल एडिक्शन का दिया संदेश…
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में चल रहे सात दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता के अंतिम दिन में कुल 33 परफॉरमेंस में से 13 सोलो और 20 ग्रुप डांस हुए । विशेष प्रस्तुति मराठी लावणी में हाली क्रॉस पेंशन बाड़ा स्कूल की रुद्रांशी साहू ने परफॉरम किया। थिएटर प्ले में कुल 19 परफॉरमेंस में से मोबाइल एडिक्शन को लेकर “मोबाइल मेरी जान” सबका आकर्षण बना रहा । जिसमे यह बताया गया कि हम वास्तविक दुनिया से दूर होकर काल्पनिक और तकनीकी दुनिया के करीब हो गए हैं ।
अलग-अलग खेलो में जीते गोल्ड और सिल्वर मैडल
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों में से आदर्श विद्यार्थी पर अजय भास्कर, AI वरदान या अभिशाप पर तमन्ना और छात्र शक्ति और राष्ट्र शक्ति पर गौरांचल शर्मा शीर्ष स्थान प्राप्त किया । मोनो प्ले में एस.आर.यू की निहारिका चार्दे ने गोल्ड और यीशू साहू ने सिल्वर मैडल जीता, और ग्रुप प्ले में विषय “एसिड अटैक ,भारत में रेप केस और मोबाइल मेरी जिंदगी” के जरिये समाज को जागरूक करने का प्रयास किया । स्कूल गर्ल्स बैडमिंटन सिंगल प्रतिस्पर्धा में भारतमाता स्कूल रायपुर की अनन्या टोप्पो ने अर्शी सैनी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल बॉयज बैडमिंटन डबल्स में सिद्धार्थ हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के सौर्य प्रताप सिंह और वैभव जयसवाल विजेता बने। तथा कैरम प्रतिस्पर्धा में नावेद खान – गवर्नमेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज बेमेतरा और अंडर 19 वर्ग में मयंक वर्मा – ध्यान अकादमी एचआर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ियारी, रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बास्केट बॉल अंडर -19 गर्ल्स का फाइनल बालाजी विद्या मंदिर बनाम स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक एक्सीलेंस स्कूल रायपुर के मध्य हुआ जिसमे बालाजी विद्या मंदिर रायपुर विजेता बनी और अंडर -19 बॉयज के फाइनल में भी बालाजी विद्या मंदिर रायपुर ने जीत दर्ज की । इसी तरह वॉलीबॉल अंडर -19 गर्ल्स फाइनल (स्कूल) में सेंचुरी सीमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर बनाम गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, नवापारा, सिमगा, बलौदाबाजार के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसके विजेता सेंचुरी सीमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर रहे और वॉलीबॉल कॉलेज लेवल गर्ल्स फाइनल राजकीय दूधाधारी बजरंग कॉलेज, रायपुर और शारीरिक शिक्षा, न्यू रायपुर के मध्य खेला गया । जिसमे शासकीय दूधाधारी बजरंग कॉलेज, रायपुर ने अपना परचम लहराया।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सभी विजेताओ और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी ।