स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही है।
विद्यालय का उद्देश्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है चाहे वह अंग्रेजी माध्यम हो या हिंदी माध्यम। यहां छात्रों को एक समृद्ध शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें अनुभवी शिक्षक, सुसज्जित पुस्तकालय, आधुनिक प्रयोगशालाएं, विशाल खेल मैदान, अंग्रेजी स्पोकन क्लासेस, मिशन परीक्षा अभियान, और हर शनिवार विशेष सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ शामिल हैं।
- विद्यालय में निम्न सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं:
- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी
- करियर गाइडेंस कार्यक्रम
- निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण
- मध्यान्ह भोजन योजना
- मोटिवेशनल क्लासेस
- ‘प्रयास विद्यालय’ के लिए विशेष तैयारी योजनाएं
प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया दिनांक 10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल या विद्यालय स्तर पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हिंदी माध्यम में गणित, विज्ञान, वाणिज्य, कला और कृषि विषयों की फैकल्टी उपलब्ध है, जबकि अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान एवं गणित विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
विद्यालय के प्राचार्य आर.सी. नवनीत ने बताया,हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, तकनीकी ज्ञान, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता से भी सशक्त बनाना है।”
विद्यालय के नोडल व्याख्याता वीर सिंह ने कहा, हम शिक्षा को पुस्तकों तक सीमित न रखकर उसे अनुभव आधारित और आनंददायक बनाने के लिए कार्यरत हैं, ताकि छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।”
एचओडी शांति मिश्रा एवं प्रवेश प्रभारी विजया लक्ष्मी साहू ने बताया कि आज के युग में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय हर वर्ष विज्ञान मेला जैसे कार्यक्रमों के आयोजन करता है, जिससे विद्यार्थियों में तार्किक एवं वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके।”
सेजेस कोतरा द्वारा यह प्रयास एक सशक्त भविष्य की ओर बढ़ते कदम की मिसाल है, जो निःशुल्क एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।