श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सागर कैंपस में “कैम्पस टू कॉरपोरेट” दो दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन

सागर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सागर कैंपस में आज “कैम्पस टू कॉरपोरेट” दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक विश्वजीत काशीद (TEDx ट्रेनर, अनुभवी मोटिवेशनल स्पीकर, प्लेटलेट्स डोनेशन के गुडविल ब्रांड एंबेसडर) और ओमप्रकाश त्रिपाठी (एआई एवं जीपीटी प्रशिक्षक) थे।
इस कार्यशाला में फार्मेसी और एजुकेशन विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश भार्गव, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली, एवं शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने छात्रों को प्रेरित किया और कार्यशाला का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
पहले दिन, छात्रों को व्यक्तित्व विकास, सकारात्मक दृष्टिकोण, ईमानदारी, उद्योग में संचार कौशल, फार्मा और शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों ने इस कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताया और इसे अपने करियर के लिए लाभदायक माना।
इस कार्यक्रम का समन्वय राकेश यादव (प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, हेड ऑफिस) द्वारा किया गया। पहले दिन की कार्यशाला के बाद छात्रों में उत्साह देखने को मिला और वे अगले सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Photo Gallery