January 18, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक, पर्यावरण के प्रति सजगता का दिया संदेश…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों के द्वारा आज 24 नवंबर को गोद लिए गए गाँव बोरियाकला एवं भटगांव पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यावरण के प्रति सजगता का प्रचार किया गया एवं लोगों को जागरूक कराया गया, साथ ही साथ स्कूल के बच्चों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए शपथ दिलवाया गया।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया जा रहा नैशनल फार्मेसी वीक, छात्रों और शिक्षकों ने किया रक्तदान…

उन्नत भारत अभियान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने विश्वविद्यालय में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय में आयोजित नुक्कड़ नाटक देखने के लिए प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह शामिल हुए और छात्रों का प्रोत्साहित किया। बता दें की विश्वविद्यालय की उन्नत भारत अभियान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति ये अभियान गोद लिए गए सभी गाँव में हर महीने चलाया जाता हैं ।



Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथड्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े