श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने 9 अक्टूबर को एसआरटी एग्रो साइंस, फुंडा में औद्योगिक दौरा किया। विज्ञान संकाय के कुल 180 विद्यार्थी इस दौरे में शामिल हुए, जिसमें विद्यार्थियों को कुल कृषि क्षेत्रफल 110 एकड़ का दौरा कराया गया। दौरे में खेती, सूक्ष्म जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, जैविक खेती एवं सूक्ष्म कैप्सूल उर्वरक निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों में इस दौरान काफी उत्साह और सीखने की ललक और बढ़ी एवं सभी विद्यार्थियों चीजों को दिलचस्बी के साथ देखा और नई-नई चीजे सीखी, जो उन्हें भविष्य में मार्गदर्शित करेंगी एवं विद्यार्थियों में एक अलग ऊर्जा नज़र आई।
इस दौरान निदेशक महोदय श्री शिरीष टौंक के साथ संवाद सत्र एवं कार्यक्रम की व्यवस्था जीतेन्द्र बेलचंदन ने की। कार्यक्रम समन्वयक विश्वविद्यालय प्रो. मिशा मार्टिन रही एवं संकाय सदस्य डॉ. ऋषि जयसवाल, दिव्या शर्मा, डॉ. पीयूष झा, डॉ. नमिता, डॉ. मार्गरेट, प्रतिभा, प्रतिमा, डॉ. रूपल शुद्धा, रमा उपस्थित हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस के.सिंह, कुलसचिव डॉ. सौरभ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित किया ‘स्वामी आत्मानंद का सामाजिक अवदान’ का चर्चा सत्र…