SRI School : प्लेनेटेरियम शो के माध्यम से छात्रों को मिली सौरमंडल की रोचक जानकारी…
कुम्हारी | श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में प्लेनेटेरियम शो का आयोजन किया गया l इस प्लेनेटेरियम शो का मुख्य उद्देश्य छात्र – छात्राओं को ग्रह से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकरी 3डी – वीडियो के माध्यम से दिखाना और वर्तमान में चल रहे प्लांट एक्टिविटी से अवगत करना था l
प्लेनेटेरियम शो का शुरूवात सौरमंडल के परिचय से शुरू किया गया,
जिसके बाद कई वर्षो पूर्व विलुप्त हुए डायनासोर की उत्पत्ति को दिखाया गया और चंद्रयान – 3 की लॉन्चिंग से ले कर चंद्रमा में लैन्ड होने और विक्रम रोवर ने चंद्रमा की सतह पर किस तरह से ISRO ने निशान बनाया, सभी गतिविधियों के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई l
इस शो में नर्सरी से – 12वीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l