श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मनाया गया राष्ट्रीय आविष्कारक दिवस …
कुम्हारी | श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी में आविष्कारक दिवस आयोजन किया गया भारत के वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके योगदान को याद किया व राष्ट्रीय आविष्कारक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसवीटीयू के डॉ.आर.एन. पटेल प्रोफेसर मौजूद रहे साथ ही वे परिणाम-आधारित आविष्कारक और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप इंडिया मिशन को लागू करने में एक प्रमुख चेहरा भी रहे है।

इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अलंकार श्रीवास्तव ने छात्रों को भारत में आविष्कार के विकास के बारे में बताया साथ ही कैसे प्रौद्योगिकियों ने हमारे जीवन और कार्यों में क्रांति ला दी है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र की सफलता की कुंजी के रूप में आविष्कार और रचनात्मकता की अवधारणा से परिचित कराया।

इसके इसके बाद डॉ.आर.एन.पटेल ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से आविष्कार के महत्व को विस्तार से बताया, नवीन विचारों की संकल्पना की और बताया कि कैसे सीएसवीटीयू फाउंडेशन फॉर रूरल टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीएसवीटीयू-फोर्टे) स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि कैसे कोई भी नवोन्वेषी विचार उचित मार्गदर्शन, समर्थन और वित्तीय सहायता पर स्टार्टअप में बदल सकता है। उन्होंने उल्लेख किया कि सीएसवीटीयू फोर्टे संस्थागत सलाह के माध्यम से स्टार्ट-अप के लिए मूल्य जोड़ता है, क्षमता निर्माण पहल के तत्वावधान में विभिन्न विषयों पर ज्ञान सत्र आयोजित करता है और उन्हें निवेशकों से जोड़ता है, जिससे इनक्यूबेटर-इनक्यूबेटी संबंध में सुधार होता है।

सीएसवीटीयू के स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर शैलेन्द्र आनंद भी मौजूद रहे। जिन्होंने सीएसवीटीयू इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में अपना अनुभव और जानकारी साझा की, जो नवीन और बाजार व्यवहार्य उत्पादों की खोज के लिए सीएसवीटीयू फोर्टे द्वारा दिए गए वित्तीय और परामर्श समर्थन के बारे में छात्रों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए काम करता है।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ.अंशिता गुप्ता द्वारा किया गया तथा संचालन विनीता गोटी, आंचल वर्मा एवं रोहिणी आर्मो द्वारा किया गया।
एसआरजीओआई के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय और एसआरआई, कुम्हारी कैंपस की निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी ने संस्थान के इनोवेशन सेल के गठन और सार्थक दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
