January 19, 2025

 सेमीफाइनल में बची एक जगह के लिए आज भिड़ेंगे श्रीलंका vs न्यूज़ीलैंड 

0

           बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी 9 नवंबर को खेला जाएगा । वर्ल्ड कप में अभी तक तीन टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है । इनमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है  वहीं, सेमीफाइनल में बाकी बची एक जगह के लिए तीन टीमों के बीच जंग जारी है। इस जंग का फैसला वर्ल्ड कप में बचे हुए इन तीन मैचों के बाद होगा। 

         यह मैच न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा। इस मैच का सेमीफाइनल के समीकरण से काफी महत्व है । श्रीलंका तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच में श्रीलंका को एक बड़े अंतर से हराने की पूरी कोशिश करनी होगी। अगर न्यूज़ीलैंड ऐसा कर पाती है, तो शायद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए

            बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिचें बैटिंग विकेट के तौर पर पहचानी जाती है। यहां पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड 400+ स्कोर बनाने के बावजूद भी हार गई थी। वर्ल्ड कप 2023 में आज की मैच का बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा । सेमीफाइनल की चौथी टीम कौनसी होगी, यह स्थिति काफी हद तक आज साफ हो सकती है । अगर कीवी टीम आज का मुकाबला विशाल अंतर से जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा। वहीं, मामूली अंतर से जीत या हार उसे सेमीफाइनल में बाहर कर सकती है । ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी ।

उधर, श्रीलंका के लिए भी यह मुकाबला अहम है। श्रीलंका की टीम यूं तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अगर उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वॉलीफाई करना है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 पर रहना जरूरी होगा 

          अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है, तो उसके हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट निकल सकती है । फिलहाल, वह 8 मैचों में 2 जीत के बाद नौवें पायदान पर है । उसे टॉप-8 में आने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

न्यूजीलैंड की टीम में आज तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन की वापसी हो सकती है। साथ ही  काइल जैमीसन भी मैदान में दिखाई दे सकते हैं। केन विलियमसन को पिछले मैच में फिर से चोट जरूर लगी थी लेकिन इस बड़े मुकाबले में टीम प्रबंधन उन्हें हर हाल में मैदान में देखना चाहेगा । उधर, श्रीलंका की टीम में किसी बदलाव की गुजाइंश नजर नहीं आ रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े