October 14, 2024

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन,फ्लावर रिल कैंडल और फेब्रिक गिलास कैंडल बने कला और शिल्प प्रदर्शनी का आकर्षण केंद्र …

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के फैशन डिज़ाइन और इंटीरियर डिज़ाइन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी दिवाली से पहले छात्रों ने कला और शिल्प प्रदर्शनी में रचनात्मक प्रस्तुती करते हुए हस्त निर्मित शिल्प एवं दिवाली के त्यौहार से सम्बंधित अनेकों रोशनीलैंप, उपहार, आभूषण, गृह सजावट, परिधान बनाये|

Read More:-मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के मुंह से छीनी जीत…

कला और शिल्प प्रदर्शनी में बेस्ट फ्रॉम वेस्ट के तहत विद्यार्थियों ने कार्डबोर्ड से फ्लावर लैंप और पिस्ता के छिलके से दिया कि आकृति, क्रिएटिव बुक मार्क्स और अन्य उपहार बनाये| फ्लावर रिल कैंडल और फेब्रिक गिलास कैंड प्रदर्शनी का आकर्षण केंद्र रहे| इसके साथ साथ फीदर हैंगिंग मिरर, रेसन ज्वेल्लेरी, अकार्षित गुल्लक,पोटली बैग,द्वार तोरन एवं लिप्पन आर्ट और मंडाला आर्ट कि भी झलक देखने को मिली |


Read More :-छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान , बहिष्कार का ऐलान करने वाले गांवों में भी हुई जबरदस्त वोटिंग … नए मतदाताओं से लेकर 102 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

प्री दिवाली सेलिब्रेशन के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ,कुलपति प्रो. एस. के . सिंह और कुलसचिव डॉ सौरभ के. शर्मा ने विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्य कि सराहना कर प्रस्तुति दिए|

 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े