October 10, 2024

दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से मिली हार । इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला लगातार जारी… 

0
                  आईसीसी विश्व कप में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अपना आठवां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया । जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका 326 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 83 रन पर ही आल आउट हो गये ।
        इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला लगातार जारी रखते हुए भारत लगातार आठवी  जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा।  दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक और आसान जीत हासिल की। यह हार दक्षिण अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी।और यह मैच भारतीय टीम ने 243 रनों के अंतर से जीत लिया।

कोहली ने अपना 49वां शतक किया पूरा 

                     इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए। और अपने वनडे में 49वां शतक पूरा किया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी। सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए। उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया
            37वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकटों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंदकर जारी टूर्नामेंट की अपनी आठवीं जीत दर्ज की । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका और भारत ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 91 मैचों में से भारत ने 38 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे ।

कोहली के शतक पर सचिन की प्रतिक्रिया

           साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा। इस तरह विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे मैचों में 49 शतक दर्ज हैं बहरहाल, विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सचिन तेंदुलकर ने कर लिखा कि मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे, पिछले दिनों इस साल मैं 50 तक पहुंचा । लेकिन मुझे भरोसा है कि तुम 49 से 50 तक बहुत जल्द पहुंच जाओगे अगले कुछ मैचों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ दोगे। बधाई… सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है ।
         
_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े