September 16, 2024

 युवाओ को मिलेगा 50 %सब्सिडी के साथ कर्ज, देखे कांग्रेस की घोषणा पत्र की बातें…

0

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी :

छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में होने वाले चुनाव के तहत दो चरणों में वोटिंग की जाएगी । जिसके तहत प्रथम चरण का चुनाव 7 नवम्बर को और दुसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को निर्धारित किये गये है। बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण के मतदान के ठीक दो दिन पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। जिसको भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है। जिसमें बहुत सारी योजनाओ का वादा किया है।


कांग्रेस के घोषणा पत्र की बातें :

  • किसानों का होगा कर्जा माफ। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस सरकार आते ही सभी किसानो का कर्जा माफ़ करने का वादा किया ।
  • धान की खरीदी 20 क्विंटल प्रति एकड़ करेंगे।
  • केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा होंगी मुफ्त। प्रवेश भी होगा निःशुल्क 
  •  तेंदूपत्ता संग्रहको को 6000 रुपये मानक बोरा मिलेगा। साथ ही  4000 सालाना बोनस भी ।
  • धान की ख़रीदी को 3200 रुपये प्रति क्विंटल करने  का भी वादा किया 
  • बिजली की खपत पर 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री।जिसमे 50 लाख उपभोक्ताओ को मिलेगा लाभ।
  • सिलेंडर की  रिफिलिंग पर 500 रुपये की सब्सिडी हर महिला के खाते में जमा किया  जाएगा।
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 17.50 लाख लोगों को आवास देंगे।
  • 63 लघुवनोपज की एमएसपी पर 10 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त मिलेंगे।
  •  डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के  तहत बीपीएल परिवारों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज। साथ ही एपीएल परिवारों को 5 लाख इलाज मुफ्त देंगे ।
  •  आकस्मिक या सड़क दुर्घटनाओं में निःशुल्क स्वास्थ सुविधा छत्तीसगढ़ निवासियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • 6000 सरकारी स्कूलो को अपग्रेड किया जायेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल में ।
  •  स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ का भी कर्ज  माफ करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ में होंगी जातीय जनगणना 
  • तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी भी होगी समर्थन मूल्य पर 
  • युवाओ को उद्योगों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ कर्ज मिलेंगे।
  • राजीव गांधी भूमिहीन मजदूरो की मिलने वाली राशि को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार किया जायेगा 
  • परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज दोनों  माफ किये जायेंगे ।Z
  • दाह संस्कार के लिए लकड़ी का प्रबंध फ्री में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की  कांग्रेस प्रभारी  शैलजा ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस का घोषणा पत्र अर्थात् “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी का शब्द जुड़ता है तो वह बीजेपी के साथ जुड़ता है। दावा करते हुए कहा कि हमने जो वादे किए थे, वो हमने  पूरे किए हैं। वहीं बीजेपी की सरकार  ने अपने 25 वादों को नहीं निभाया है। हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया। 20 हजार किसानों का 10 हजार करोड़ माफ किया है। 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *