October 10, 2024

Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 4-0 से जापान को हराकर ट्रॉफी किया अपने नाम…

0

मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. । भारत की तरफ से संगीता (17वें मिनट),नेहा (46वें मिनट), लारेमसियामी (57वें) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) ने ये गोल दागे।

जापान के लिए कोबायाकावा शिहो ने 22वें मिनट में गोल किया था, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उनके इस प्रयास को खारिज कर दिया गया.

बात दे  गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को लेकर हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर ऐलान किया कि सभी हॉकी खिलाड़ी को तीन-तीन लाख रुपये व सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्य को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह भारत का दूसरा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है। . भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के लीग चरण और एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में भी जापान को 2-1 के से हराया था.


इससे पहले भारतीय टीम ने सिंगापुर में आयोजित 2016 में अपना पहला खिताब जीता था।

इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच जेनेके शॉपमैन ने कहा,’हमें फाइनल में 4-0 से जीत की अपेक्षा नहीं थी। हम बहुत खुश हैं। मैच देखने आए फैंस ने टीम का बहुत हौसला बढ़ाया। हमारी बहुत मदद की।’

 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े