July 9, 2025

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में कैरियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट का आयोजन 90 छात्रों ने लिया प्लेसमेंट में भाग…

0
1d4fa560-ea6d-4144-afe9-910d5eb5a037

झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, झांसी में कैरियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर मुख्यालय से डिप्टी डायरेक्टर ओम त्रिपाठी, संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह तथा मैकलियोड फार्मास्यूटिकल लेबोरेट्रीज़ के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंह, राजेंद्र चौहान एवं हिमांशु आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की परंपरा अनुसार विधिवत देव पूजन एवं अतिथि सत्कार के साथ हुई। संस्थान के प्रबंधक, प्लेसमेंट प्रभारी एवं संकाय प्रमुखों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।


मुख्य अतिथि ओम त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि कंपनियां उनका चयन करने हेतु उत्सुक हों।

वहीं, विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिंह ने जीवन में असफलताओं से विचलित न होकर निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से यह बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद अनेक लोगों ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।

कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी संकाय के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार आयोजित किए गए। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 90 छात्रों का प्रारंभिक चयन किया गया,

जिसमें झांसी कैंपस के 23 से अधिक छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन एवं योग्यता के आधार पर उच्च वेतन पैकेज पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, रायपुर मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक एस.एस बजाज सर द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने समस्त अतिथियों, चयनित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान युवाओं को भी उज्जवल भविष्य की दिशा में अग्रसर होने का अवसर प्राप्त होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े