श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, सागर कैंपस में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सागर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, सागर कैंपस में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बचकैया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्ति वाचन के साथ ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्य अतिथि और उपस्थित गुरुजनों का हार्दिक स्वागत किया।
संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
फार्मेसी डिपार्टमेंट के छात्रों ने देश की अखंडता और एकता का संदेश देती हुई प्रेरणादायक प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर कैंपस के सभी अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी के मन में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत किया।