September 16, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल. “” विश्व नर्सेस डे “…

0

शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में धूमधाम से मनाया गया विश्व नर्सेज डे का कार्यक्रम। विश्व पटल पर प्रतिवर्ष 12 मई को त्याग, सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति मानव समाज के लिए भगवान का अवतार नर्स जो पूरी साल हम लोग की सेवा करती हैं उनके लिए 12 में का डेट एक विशेष होता है क्योंकि इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सेवा को सम्मान दिया जाता है विश्व नर्सेज डे मना कर। इसी क्रम में हमारी संस्था रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज में भी इस दिवस पर अनेको कार्यक्रम का आयोजन संस्था स्तर पर किया गया।

कार्यक्रमों का विवरण

प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 के बीचएमएससी नर्सिंग बीएससी नर्सिंग जीएनएम नर्सिंग एवं पीवी बीएससी नर्सिंग के छात्रों के बीच एक क्विज कंपटीशन कराया गया एवं विजेता को सर्टिफिकेट दिए गए, इसके पश्चात पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम एवं रंगोली का कार्यक्रम रखा गया। इन में सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


द्वितीय पाली

कार्यक्रम में द्वितीय पाली 1:30 से 4:30 तक आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज की अध्ययनरत छात्रों के द्वारा रंगारंग साहित्यिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर। नर्सिंग के महत्व के बारे में बताया। एक नर्स का जीवन कितना संघर्षमय होता है होता है। कैसे वो मरीजों के बीच अपना जीवन आगे बढ़ती हैं एवं मरीज को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करती हैं। मेडिकल साइंस की कल्पना बिना नर्सिंग स्टाफ के करना अपने आप को धोखा देना साबित होगा यह सारी बातें संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह सेंगर के द्वारा अपने उद्घोष में रखी गई। प्रिंसिपल आकांक्षा बाघे के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता निम्न टीचरों द्वारा निभाई गई। सरोन्न सैमुअल, अनामिका सिंह, अफसाना खान,सोनम शर्मा, प्रिया पटेल हर्षिता नन्द, समीक्षा आमटे, प्रियंका गुप्ता, पूजा परस्ते अस्मिता पाठक ललिता कुशवाहा, आरती सिंह,शांति सिंह, दिलीप बर्मन एवं अविनाश तिवारी ने अपनी सहभागिता निभाई।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *