February 8, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन…

0

चित्रकूट | श्री रावतपुरा सरकार संस्थान, चित्रकूट के अंतर्गत संचालित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में दिनांक 31 जनवरी 2025 को फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक रामपाल सिंह कौरव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया।


फार्मेसी विभाग के बी.फार्मा द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं डी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बी.फार्मा प्रथम वर्ष एवं डी.फार्मा प्रथम वर्ष के नवीन छात्रों का पारंपरिक तिलक एवं स्वागत गीत के माध्यम से गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों, और सामाजिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. सर्वेश कुमार, सहायक प्रोफेसर ध्रुव किशोर विश्वकर्मा, मोनिका शुक्ला, रंजना सिंह, आकाश त्रिपाठी सहित संस्थान के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज ने सफल कार्यक्रम की शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े