धूमधाम, देशभक्त एवं सांस्कृतिक आयोजन के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस…
शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह द्वारा देश की आन बान शान राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को फहराया।
संस्थान के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्वता को बताया और साथ ही सभी का भरपूर मनोरंजन किया कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2022-23 में आयोजित न्यूट्रिशन प्रोग्राम के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।