January 24, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल दुर्ग में शालेय खेल वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन

0

कुम्हारी । श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी दुर्ग में शालेय खेल वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एस एस बजाज, कार्यकारी निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार लोक कलयाण ट्रस्ट थे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन कर, रंग बिरंगे गुब्बारे को असीम आकाश में स्वतंत्र छोड़कर किया गया।


इस अवसर पर भिलाई व दुर्ग स्थित श्री किड्स की शाखाओ से आये नन्हे मुन्ने बच्चो ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, व गोला फेंक की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। विविध स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों की नींबू चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, बैलून दौड़, व सादी दौड़, का आयोजन भी किया गया।


इस अवसर पर एस एस बजाज, कार्यकारी निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि जीत और हर दोनों तो लगी रहती है इनको प्रतिभागियों को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहिए।
खेल उत्सव के इस अवसर पर डॉ. आदित्य खरे, एडमिन डायरेक्टर, डॉ. प्रीति गुरनानी ,कैंपस डायरेक्टर उपस्थिति रही। खेल कार्यक्रम को संचालित करने में डी एन राय प्राचार्य स्कूल का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।

 

> Photo Gallery < 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े