रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने किया जागरूकता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन…
1 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व एड्स दिवस से उपलक्ष्य में रविशंकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, नया रायपुर के छात्र – छात्राओं ने महाविद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नया रायपुर के गांव – पचेड़ा एवं खंडवा में एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के बारे में जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया ।
आपको बता दे कार्यक्रम की शुरुआत छात्र – छात्राओं ने कैंपस निदेशक एवं महाविद्यालय की प्रचार्या को एड्स जागरूकता के प्रतीक चिन्ह “रेड रिबन” लगा के की । छात्र – छात्राओं ने गांव पचेड़ा एवं खंडवा के आंगनबाड़ी केंद्र पर थीम आधारित नुक्कड़ नाटक कर सभी महिलाओं को एड्स की रोकथाम एवं बचाव के बारे ने जागरूक किया ।
नुक्कड़ नाटक के बाद दोनों गांवों में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को एड्स बारे में जानकारी दी और मौजूद ग्रामीणों को “रेड रिबन” लगा कर एड्स की रोकथाम में सामुदायिक सहभागिता (Community Participation) की अपील की ।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज के साथ कैंपस निदेशक डॉ ए. के श्रीवास्तव ने प्रचार्या, शिक्षकों एवं सभी छात्र – छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी ।
फोटो गैलरी