October 10, 2024

SBI Recruitment 2024 : भारतीय स्टेट बैंक में निकली ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पद के लिए वेकेंसी, जल्दी करे आवेदन…

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदावार इन पदों के लिए आवेदन की 27 जून तक कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 तय की गई है। जिसके लिए  कुल 150 ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और आईआईबीएफ द्वारा फॉरेक्स में प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।


आयु सीमा

  • उम्मीदवारों की आयु  23 से 32 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी आवेदनों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इंटरव्यू- इस पद के लिए इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार के लिए योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किये क्राइटेरिया तक ही मान्य होगा। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं होगा।

शॉर्टलिस्टिंग- प्राप्त सभी आवेदनों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

मेरिट सूची- इस पद के लिए चयनित मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घटते क्रम में तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये भुगतान करना होगा। SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क लागू नहीं है।

कैसे करें आवेदन?

  1. अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in/web/careers. पर जाना होगा।
  2. विज्ञापन के अंतर्गत “नियमित आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग के अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें।
  3. अब APPLY बटन लिंक परClick करें।
  4. रजिस्टर करके आवेदन करें।
  5. फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  6. आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े