1220 रिक्त पदों में ली जाएगी युवाओं की भर्ती, इक्छुक उम्मीदवार करे आवेदन…
कोंडागांव। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा मॉडल करियर सेन्टर कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 11 जून को प्रात: साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 1220 रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
कौन-कौन से है पोस्ट?
- एसबीआई लाईफ लीमिटेड से डेवलमेंट मैनेजर – एक पद।
- सैल्स ऑफिसर – 02 पद
- कम्प्यूटर ऑपरेटर – 02 पद
- कोंडानार गार्मेंट फेक्ट्री से लाइन सुपरवाइजर – 10 पद
- सेविंग मशीन ऑपरेटर – 50 पद
- पेकर एवं चेकर – 50 पद
- एनजेएस एसएस प्राइवेट लिमिटेड सेल्स – 100 पद
- डिलीवरी ब्वॉय – 50 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर – 100 पद
- ऑफिस ब्वॉय – 05 पद
- रिसेप्शनिस्ट – 05 पद
- असेम्बली लाइन ऑपरेटर –
- स्वतंत्रता माइक्रो फाइन प्राइवेट लिमिटेड फिल्ड ऑफिसर – 30 पद
- कलेक्शन ऑफिसर – 10 पद
- रिस्क ऑफिसर – 02 पद
शैक्षणिक योग्यता
अलग – अलग पोस्ट के लिए 10वीं, 12वीं व स्नातक की योग्यता रखने के साथ – साथ पोस्ट के अनुसार 0 से 1 या 02 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक होगा। साथ ही स्वतंत्रता माइक्रो फाइन प्राइवेट लीमिटेड में बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
सैटीन क्रेडिट केयर से सीएसओ के 04 पदों हेतु 12वीं एवं 0 से 1 वर्ष का अनुभव के साथ ही बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। अलर्ट एसजीएस कार्केटिंग मैनेजर के 04 पदों हेतु स्नातक के साथ 05 से 10 वर्ष का अनुभव, हेयरिंग एजेंट के 30 पदों हेतु 12वीं से स्नातक के साथ 0 से 05 वर्ष का अनुभव, सुरक्षा कर्मी के 100 पदों हेतु 8वीं से स्नातक, सुमीत बाजार में सेल्स मेन के 30 पदों हेतु 10वीं, एसके सेफ्टी विंग्स प्राइवेट लिमिटेड हेतु 100 पदों के लिए 12वीं, वेयर हॉउस ऐसोसियेट के 300 पदों हेतु 12वीं एवं इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए। साथ ही सुरक्षा गार्ड के 50 पदों हेतु 12वीं, औद्योगिक श्रमिक के 50 पदों हेतु 5वीं एवं 8वीं, रसोईघर प्रबन्धक के 30 पदों हेतु 5वीं एवं 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़
विभिन्न रिक्त पदों हेतु ईच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उक्त रोजगार मेला में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव में कार्यलयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।