एस. आर. यू में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन….
रायपुर । श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन कर एकेडमिक डीन प्रोफेसर डॉ. आर आर आर बिराली के स्वागत में उद्बोधन देते हुए प्रारंभ हुई। मंचासीन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. सिंह, कुलसचिव डॉ.सौरभ कुमार शर्मा, उप कुलसचिव मनोज सिंह और मुख्य वक्ता इंजीनियर पी.के. निमोंनकर रायपुर ने अपने विचार व्यक्त किये।
बच्चो में उद्यमिता और उसके विकास के बारे अवगत कराना रहा उद्देश्य
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चो में उद्यमिता और उसके विकास के बारे में अवगत कराना था, भविष्य में उद्यमिता के महत्त्व और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया, छात्रों को उद्यमिता के नए आयाम और उसके क्रम को विभिन्न प्रकार के उदाहरण के माध्यम से बताया गया, एक दिवसीय इस कार्यशाला में विश्विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने उद्यमिता के बारीकियों को जाना और समझा तथा अपने अलग – अलग प्रश्न के उत्तर मुख्य वक्ता के माध्यम से प्राप्त किये।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवंत उदाहरण के माध्यम से उच्च नैतिक मूल्यों के बारे में बताया और छात्रों को राष्ट्र और समाज के प्रति मौलिक कर्तव्यों की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
स्मृति चिन्ह, प्रसादी व शॉल से किया सम्मानित
सहायक प्रोफेसर डॉ. मिथलेश सिंह हेड ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह, प्रसादी और शॉल, श्री फल द्वारा सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सहायक प्रोफेसर लीना सिंह और हंसा झा द्वारा किया गया व अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मिथलेश सिंह ने दिया एवं फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग सभी सहायक प्रोफेसर, लैब सहायक भी उपस्थित रहे।