November 10, 2024

न्यूज़ीलैंड के कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में एपी इवेंट में रायपुर की रीबा बेनी ने जीता रजत मेडल…

0

रायपुर। न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए 2024 के कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में एपी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने टीम इवेंट में रजत मेडल हासिल करने में कामयाब रही। सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 45-37 से पराजित किया, जिसमे रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाया । रीबा ने एपी के व्यक्तिगत इवेंट अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में 9 स्थान अर्जित किया।

फाइनल में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

फाइनल में भारतीय टीम की इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा, जिसका स्कोर 37-45 रहा । फाइनल में भी रीबा ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले ही 22 अंक लेकर टीम का स्कोर सम्मान जनक स्थिति में ला दिया ।भारतीय टीम की पांच सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ रायपुर की रिबा बैनी, रूपाली साहू, बिलासपुर, निवेदिया नायर, केरला, गुरसीमरण कौर, पंजाब और सेजल गुलिया – हरियाणा से शामिल रही।


रीबा के इस प्रदर्शन में उसके माता–पिता व उसके प्रारंभिक गुरु व वर्तमान गुरु के मार्गदर्शन को देती हैं, प्रारंभिक गुरु प्रवीण कुमार, जानसन सोलोमन, मोहनीश वर्मा व वर्तमान मेंटोर व तराशने का काम केरला के सागर लागू ने किया। रीबा की इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान, अजीत सिंह पटेल उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता, रायपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सचिव अखिलेश दूबे ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े