श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट,छात्रों को मिला साल का 8 लाख पैकेज ऑफर…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “Byjus” के द्वारा प्लेसमेंट आयोजित किया गया। प्लेसमेंट में एमबीए के छात्र अक्षय साहू और उत्कर्ष सिंह को चयनित किया गया। छात्रों को साल के 8 लाख पैकेज ऑफर प्राप्त हुआ है। छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की गई। जिसमें छात्र अक्षय साहू और उत्कर्ष सिंह को “Byjus” के द्वारा बिज़नेस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित किया गया। बता दें की विश्वविद्यालय में “Byjus” के द्वारा प्लेसमेंट 11 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था। और छात्रों को 15 जनवरी को ऑफर लेटर दिया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में मार्गदर्शक के तौर पर हेड प्लेसमेंट ऑफिसर आशीष तिवारी उपस्थित रहें।
Read More:-नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन…
उल्लेखनीय है की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में पिछले 2 महीने में लगभग 50 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट में चयन हुआ है जिसमें विश्वविद्यालय में देश-प्रदेश की 2.5 लाख से 9 लाख तक की सैलरी पैकेज वाली राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियां आमंत्रित हुई। जिसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड,अपोलो फार्मेसी,अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, बायजूस ( एजुकेशन टेक्निकल कम्पनी), एयरटेल, प्रिज्म मेडिकल एंड फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड, बंधन बैंक,इंडसइंड बैंक, वन्दना ग्रुप ऑफ़ कम्पनीस, शांति- GD ग्रुप, श्री गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय, एचडीबी फनाईंसेस सर्विसेस, जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, सदर लैंड गोलबल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, यशम सॉफ्टवेयर, इंफोसिस, इंटेलीपाथ, स्नाइडर इलैक्ट्रिक ग्रुप, एक्स्ट्रामार्क, डॉ. रेडिस लैब, वर्चुसा सॉफ्टवेयर, ब्लू स्टोन ज्वैलरी, रिलाइंस ब्रांड, इंडिया मार्ट,नवभारत ग्रुप- टेक्ज़ा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, श्री शिवम द टुगेदरनेस स्टोर, हयात डाइनिंग क्लब, रैडिसन ब्लू होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, प्रोग्रामिक्स टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में आयोजित हुआ दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव….
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को प्लेसमेंट में चयनित होने पर बधाई दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित “राष्ट्रीय युवा दिवस” कार्यक्रम, युवाओं को किया गया प्रेरित…