विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी में दो दिवसीय उत्सव का किया गया आयोजन…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कुम्हारी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत की गयी । जिसके प्रारंभ में फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. भूषण मुले, के भाषण से उद्घाटन से हुआ। जिन्होंने स्वास्थ्य देखभाल में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए एक व्यावहारिक मुख्य भाषण दिया। उनके शब्दों का छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा क्योंकि उन्होंने रोगी देखभाल, दवा प्रबंधन और स्वास्थ्य वकालत में फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी पर जोर दिया।
छात्रों के लघु वृत्तचित्र और भित्तिचित्र प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
उन्होंने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में निरंतर सीखने और नवाचार के महत्व पर भी जोर दिया। इसके पश्चात कैंपस निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी ने अपने भाषण में छात्रों को भविष्य के फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के रूप में जिम्मेदारी लेने और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। इसके बाद फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबर्षि कर महापात्रा को लगातार पांच वर्षों तक 2% विश्वव्यापी वैज्ञानिक मान्यता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
पहले दिन छात्रों ने लघु वृत्तचित्र और भित्तिचित्र प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के अभिन्न अंग हैं और पुरानी बीमारियों के प्रबंधन, दवा वितरण और रोगी शिक्षा में उनका योगदान कैसे है। कार्यक्रम का समन्वय संकाय सदस्यों दीपिका साहू, प्रतिभा साहू, विनीता, आंचल वर्मा और आस्था वर्मा द्वारा किया गया।
इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस. एस. बजाज व कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रीति गुरनानी ने सभी छात्रों व स्टाफ को शुभकामनायें दी ।