बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, बिलासपुर में कैंपस टू कॉर्पोरेट कार्यशाला का किया गया आयोजन…

बिलासपुर। बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में करियर डेवलपमेंट सेल के माध्यम से कैंपस टू कॉर्पोरेट कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप में नर्सिंग के प्री-फाइनल इयर व फाइनल इयर के छात्र उपस्थित रहें । इस प्रोग्राम को श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के उप-निदेशक ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा नर्सिंग के छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में क्या – क्या जॉब की संभावनाएं है उसकी विस्तृत जानकारी दी गयी ।
आधुनिक टेक्नोलॉजी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से कराया गया अवगत
उन्होंने छात्रों को बताया कि आजकल हेल्थकेयर इंडस्ट्री टेक्नोलॉजी ड्राइवन है । टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना बहुत जरुरी है , इसके बिना हेल्थ केयर सेक्टर में जॉब पाना मुमकिन नही है। आजकल की आधुनिक टेक्नोलॉजी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI)के बारे में बताया गया कि कैसे आप एआई टूल्स का इस्तेमाल करके घंटो का काम मिनटों में कर सकते है। छात्रों को प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन के बारे में भी बताया गया । साथ ही छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी चैट जीपीटी से अवगत कराते हुए प्रैक्टिकल करके स्वंय अनुभव करने के लिए दिया गया । इस वर्कशॉप में छात्रों, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व सभी स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंशुल मुदलियार, प्राचार्या वीणा चौहान, श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की टीम T&P डायरेक्टर ओम त्रिपाठी, सुधीर साहू, राकेश यादव का भरपूर सहयोग रहा ।
इस कार्यक्रम के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज ने शुभकामनाएं दी ।
इन्हें भी देखे : कैंपस टू कॉरपोरेट’ में विद्यार्थियों ने जाना इंटरव्यू एटिकेट्स के साथ कैंपस सेलेक्शन का तरीका…