वनडे टूर्नामेंट : भारतीय स्पिनर ने 10 रन देकर 8 विकेट झटके, 2 ओवर में पूरी की हैट्रिक…
शाहबाज नदीम ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट ले चुके हैं. इस 33 साल के बाएं हाथ स्पिनर के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने 20 सितंबर 2018 को विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में झारखंड की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे. यह लिस्ट-ए क्रिकेट में दुनिया के किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने 2 ओवर में हैट्रिक भी पूरी की थी. हालांकि उन्हें अब तक भारतीय टीम की ओर से वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है. वे 2 टेस्ट मैच में जरूर उतर चुके हैं. उस समय झारखंड की कमान ईशान किशन के पास थी.
Read More:-UPSC ESE 2022: यूपीएससी की तरफ से जारी किया इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम, देंखे कब से शुरू इंटरव्यू…
20 सितंबर 2018 को चेन्नई में खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत संतोषजनक रही थी. एक समय स्कोर एक विकेट पर 41 रन था. इसके बाद शाहबाज नदीम गेंदबाजी करने आए और पूरी राजस्थान टीम को बिखेर कर दिया. पूरी टीम 28.3 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई. 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके थे.
शाहबाज नदीम ने 2 ओवर में हैट्रिक पूरी की. उन्होंने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया. फिर अंतिम गेंद पर चेतन बिष्ट को भी चलता किया. अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने तजिंदर सिंह को एलबीडब्ल्यू कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. उन्होंने 10 ओवर में 4 मेडन डाले थे. 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे. इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन भारत के ही बाएं हाथ के स्पिनर राहुल सांघवी के नाम था. उन्होंने 1997 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 9.5 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
Read More:-श्री रावतपूरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर रविकांत गुप्ता को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड…
जवाब में झारखंड ने लक्ष्य को 14.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया था. आनंद सिंह ने सबसे अधिक 22 रन बनाए थे. ईशान किशन सिर्फ एक ही रन बना सके थे. सौरभ तिवारी 19 और सुमित कुमार भी 19 रन बनाकर खेल रहे थे.
Read More:-World Wrestling Championship: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल,भारतीय इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड…