नर्सिंग के छात्रों ने वृद्धा को किया फल वितरण…मिल्क फैक्ट्री का किया विजिट…

कुम्हारी | मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी, दुर्ग के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा फील परमार्थम फाउंडेशन वृद्धा आश्रम विजिट किया गया | वृद्धा आश्रम में छात्रों व स्टाफ द्वारा फल, साबुन एवं बिस्किट का वितरण किया गया | इस अवसर पर छात्रों और शिक्षिक उपस्थित रहें |
वहीँ प्रिंसिपल ने बताया कि बुजुर्गों का सेवा पुण्य का काम है, जिसमें हम सभी को मिल कर यह करना चाहिए। जिसमे अपने घर परिवार के बच्चों को भी इसमें शामिल करना चाहिए | बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने देवभोग मिल्क फैक्ट्री उरला, दुर्ग विजिट किया और मिल्क फैक्ट्री में छात्रों को दूध का पाश्चुरीकरण सिखने को मिला इस अवसर में शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.