November 10, 2024

इंडियन आर्मी में बीएससी नर्सिंग के एडमिशन फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन किया जारी…

0

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के तहत नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी 2024 एग्जाम क्वालीफाई होना चाहिए। इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग के 4 साल के कोर्स के लिए आवेदन फार्म 29 जुलाई से शुरू हो गए हैं जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त को रात्रि 11:00 तक रखी गई है।

आवश्यक आयु सीमा

इस कोर्स के लिए महिला अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2007 के मध्य होना चाहिए। इसमें यह दोनों तिथियां भी शामिल की गई हैं।


आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग शैक्षणिक योग्यता

इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और नीट यूजी 2024 एग्जाम क्वालीफाई होना आवश्यक है।

चयन की प्रक्रिया

इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन नीट यूजी 2024 के स्कोर, लिखित परीक्षा, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 40 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का और नेगेटिव मार्किंग 0.5 अंक की रहेगी एवं अभ्यर्थियों को 30 मिनट का समय मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग एडमिशन कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से देख लेना है इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।

  • आवश्यक दस्तावेज में पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं
  • फिर अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन फॉर्म शुरू: 29 जुलाई 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें : https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े