नेशनल फार्मेसी वीक : श्री रावतपुरा सरकार कुम्हारी में मनाया गया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह…
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी स्थित, जिला-दुर्ग, में हर साल की तरह इस बार भी 62वाँ नेशनल फार्मेसी वीक मनाया गया । इस बार का थीम “रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फार्मासिस्ट से जुड़ें” रखा गया है | यह कार्यक्रम इस बार 5 से 7 दिसंबर तक चलाया जा रहा है | यह कार्यक्रम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की वंदना से शुरू किया गया और साथ ही साथ फार्मेसी शपथ भी लिया गया।
जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग गतिविधियाँ जैसे सेल्फी स्टैंड प्रतियोगिता, पोषक आहार उत्सव, विशेषज्ञ वैज्ञानिक सत्र और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर जैसे गतिविधियाँ रखी गई है । जिसमे की आज लेक्चर और सेल्फी स्टैंड प्रतियोगिता कराई गई ,जिसमे फार्मेसी स्टूडेंट ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । आज के इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर बी. फार्म. 1st सेम झरना & ग्रूप, उपविजेता – (बी.फार्म.) 3rd सेम. और तृतीय स्थान पर बादल & ग्रुप (बी. फार्म.) 7th सेम. के रहे |
62वाँ राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह समारोह के अवसर पर हमारे कुम्हारी परिसर में हमारे बीच मुख्य वक्ता के रूप में आज अनीश वोडिटेलवार प्रबंधक (बिक्री एवं विपणन) प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना(PMBJP) & भारतीय फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (PMBI) शामिल हुए, जिन्होन फार्मेसी से जुड़े महत्तवपूर्ण जानकारी और जन औषधि के बारे में अपना अनुभव छात्रों के बीच शेयर किया | यह कार्यक्रम कुम्हारी परिसर निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी और फार्मेसी प्राचार्य डॉ. अलंकार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ तथा इसमे फार्मेसी कुम्हारी के स्टाफ़ आंचल वर्मा, आस्था वर्मा, प्रीति चंद्राकर, रोहिणी आर्मो, हेमकांति, विनीता और लिलिमा बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।