नरेंद्र मोदी ने लिया लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ, 71 मंत्रियों ने भी लिए पद और गोपनीयता की शपथ…

नई दिल्ली। नई एनडीए सरकार में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए। साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। नरेंद्र मोदी पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बने। अब देश के 20वें प्रधानमंत्री हैं।
लगातार तीसरी बार बने पीएम
एनडीए की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन प्रांगण में हुआ। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू कैबिनेट प्रधानमंत्री मोदी और 71 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 30 कैबिनेट मंत्री बने हैं। इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी और लल्लन सिंह शामिल हैं। वहीं, 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों ने भी शपथ ली।
बड़ी हस्तियां भी हुए शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। साथ ही बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मॉरीशस, सेशेल्स और मालदीव समेत 8 देशों के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति मौजूद रहे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों जैसे- कुछ चुनिंदा डॉक्टर, कलाकार, मजदूर, इंजीनियर भी पहुंचे। जिसमें कुल 8 हजार लोगों ने समारोह की भव्यता में चार चांद लगाए।
सबसे पहले मोदी रविवार सुबह राजघाट पहुंचे। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और अटल समाधी जाकर पूर्व पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद वार मेमोरियल पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। रविवार दोपहर दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित मोदी आवास पर एनडीए कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के साथ मोदी ने चाय पर चर्चा की।
शपथ ग्रहण में पहली बार ये भी हुए शामिल
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण में ट्रांसजेंडर समुदाय के 50 लोग पँहुचे । सेंट्रल विस्टा के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी न्योता भेजा गया था । दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में पँहुचे ।
इन नेताओं को कैबिनेट में मिली जगह
कैबिनेट मंत्री पद के लिए इन नेताओं का नाम शामिल किया गया है जिनमें से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गजेंद्र शेखावत, नित्यान्द राय, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पियूष गोयल, अश्वनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम माझी, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, शिवराज चौहान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खटटर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, हरदीप पूरी, जी किशन रेड्डी, राव इंद्रजीत, शोभा करंदलाजे, बी संजय कुमार, मनसुख मण्डविया, बी एल वर्मा, रक्षा खड़से, चिराग पासवान, किरेन रिजजू, रवनीत बिट्टू, HD कुमार स्वामी अर्जुन मेघवाल, अजय टम्टा के नाम शामिल है। हालांकि अगर हम उत्तराखंड राज्य की बात करें तो यहां से अभी केवल अनुसूचित जाति सीट से जीतकर आए अजय टम्टा को मौका मिल रहा है।