कोतरा स्कूल की छात्रा का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए हुआ चयन…
कोतरा : 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता जिला स्तरीय प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नटवर स्कूल के प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला,के मार्गदर्शन में डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी आलोक स्वर्णकार, जिला नोडल राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कमलेश पटेल के नेतृत्व में 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस-2023 के मुख्य कथानक – स्वास्थ और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर के सहयोग से दिनांक 05/12/2023 को जिला रायगढ़ में जिला स्तरीय विज्ञान कांग्रेस 2023 में कनिष्ठ / वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया।
जिसका आकलन निर्णायक समिति द्वारा किया गया। कोतरा स्कूल की छात्रा रितु डनसेना एवं छात्र भुवनेश्वर डनसेना ने व्याख्याता बीर सिंह एवम् श्यामा पटेल के मार्गदर्शन में कोविड़-19 के समय प्रभावित हुए मरीज का डाटा एवं कोविड के बाद मरीज के स्वास्थ्य पर पड़ा विपरीत प्रभाव के बारे में अपना शोध तैयार किया। जिसका चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। राज्य स्तर के लिए कुल पांच ग्रुप लीडर विद्यार्थियों का चयन हुआ।