T20 वर्ल्ड कप में आज होंगे भारत और आयरलैंड आमने सामने…
![](https://sritimes.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-05-at-4.31.13-PM-1-1024x576.jpeg)
T20 WORLD CUP : वर्ल्ड कप T20 में आयरलैंड और टीम इंडिया आमने – सामने होने वाले है। जिसमे दिग्गज बल्लेबाज रोहित, कोहली और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को देखा जायेगा । टीम में जोशुआ लिटिल भी होंगे। जिसमे मौका है टी-20 वर्ल्ड कप का । मैदान है नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क। आयरलैंड 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज को भी हरा चुका है। बांग्लदेश की उम्मीदें भी तोड़ी हैं। इसी वजह से उसे क्रिकेट की दुनिया का जायंट किलर कहा जाता है।
आयरलैंड के खिलाफ मिशन विश्व कप शुरू करेगा भारत
भारत को इस बात का फायदा रहेगा कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर्स हैं। बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है। कई बार बहुत ज्यादा विकल्प होना भी अच्छी स्थिति नहीं होती है और शीर्ष क्रम पर भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है। भारतीय टीम विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर 17 वर्ष से टी20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे।
भारतीय टीम को लेकर है संशय
भारतीय टीम में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं मसलन यहां ‘ड्रॉप इन’ पिच पर टीम संयोजन कैसा रहेगा। अभी तक यहां हुए मैचों से स्पष्ट है कि यहां रनों का अंबार नहीं लगने जा रहा है। उससे भी बड़ी चिंता खिताब के प्रबल दावेदार का ठप्पा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो किसी ने किसी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार क्रिकेटरों ने अभी तक खिताब नहीं जीता है और वे इसके लिए बेताब हैं।