April 30, 2025

कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में छात्रों ने जाना करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट से करियर की संभावनाओ के बारे में…

0
WhatsApp Image 2024-11-26 at 7.23.11 PM

जबलपुर। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, जबलपुर में दो दिवसीय कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमे ट्रेनिंग के पहले दिन के पहले सेशन में डॉ पुनीत द्विवेदी व डॉ नेहा शर्मा करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट ने आज के समय में मेडिकल सेक्टर करियर की क्या – क्या संभावनाएँ है साथ ही करियर के विकल्प कैसे मिलते हैं व स्किल्स की मेडिकल प्रोफेशन में क्या क्या आवश्कता हैं, इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई । डॉ नेहा शर्मा मोटिवेशनल सेशन में छात्रों को करियर के बारे में अपने अनुभव को बताते हुए छात्रों को मोटिवेट किया । सेशन में कामकाजी भाषा, शिष्टाचार, और ऑफिस में उचित तरीके से बातचीत करने के तरीके के बारे में भी बताया गया ।

मेडिकल सेक्टर में फार्मेसी जॉब के अवसर, हेल्थ सेक्टर में फार्मेसी की उपयोगिता से भी अवगत कराया गया

कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग के दूसरे दिन वक्ता ने जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ सही दृष्टिकोण और व्यावसायिक नैतिकता की समझ विकसित करने के तरीके के बारे में बताया। डॉ पुनीत द्विवेदी ने मेडिकल सेक्टर में फार्मेसी के जॉब के अवसर, हेल्थ सेक्टर में फार्मेसी की उपयोगिता, गंभीर बीमारियां व उनके निदान, इन सभी पर महत्वपूर्ण बाते बताई। छात्रों को टेक्निकल नॉलेज पर फोकस करने के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज की उपयोगिता के बारे में बताया गया । साथ ही वर्तमान समय की मांग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटिंग, इंटरव्यू एटीकेट के बारे में भी बताया गया ।


इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी, उपनिदेशक ट्रेनिंग & प्लेसमेंट हेड ऑफिस, डॉ पी कुमार कैंपस डायरेक्टर, अमित जुनानाकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डॉ निलेश द्विवेदी प्रिंसिपल के साथ राकेश यादव व स्टाफ मौजूद रहें।

एस एस बजाज, कार्यकारी निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

फोटो गैलरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े