Foundation course day 8- श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज हेल्थ केयर टीम ने बताये पारस्परिक संबंधों का महत्व…
नवा रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज में फाउंडेशन कोर्स के आठवें दिन बताया गया कि स्वास्थ्य देखभाल टीम में काम करते समय पारस्परिक संबंधों का होना कितना महत्व रखता है ? जिससे कि हेल्थ केयर की टीम को आसानी होती है कम्युनिकेशन बनाने में।
हेल्थ केयर टीम की विशेषताएं
एक अच्छे इंटरपर्सनल रिलेशनशिप्स से संवाद बेहतर होता है। जब टीम के सदस्य एक-दूसरे के साथ सहज होते हैं, तो वे अपनी बात खुलकर और स्पष्टता से रख सकते हैं। जब टीम के सदस्य एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाते हैं, तो वे एक-दूसरे के साथ बेहतर सहयोग करते हैं। यह समन्वय की प्रक्रिया को सरल बनाता है और टीम के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में काम करना अक्सर तनावपूर्ण हो सकता है। मजबूत अंतरंग संबंध टीम के सदस्यों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करते हैं, जिससे वे चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। जब टीम के सदस्य एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं, तो यह नवीनता को बढ़ावा देता है।
साथ ही वे मिलकर समस्याओं का समाधान खोजने में बेहतर होते जाते हैं। जब टीम के सदस्य एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं, तो यह रोगियों की देखभाल को बेहतर बनाता है। अच्छे संबंध रोगियों के अनुभव को सकारात्मक बनाते हैं। अच्छे इंटरपर्सनल रिलेशनशिप्स से टीम की भावना मजबूत होती है। जब लोग एक-दूसरे को समझते हैं और एकजुट होते हैं, तो यह एक सहयोगी और सकारात्मक कार्य वातावरण का निर्माण करता है। मजबूत संबंध व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में मदद करते हैं। टीम के सदस्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं और अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं।
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के उपयोग का किया वर्णन
सही हाथ धोने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) के उपयोग की प्रक्रिया को समझाना बेहद महत्वपूर्ण है, विशेषकर स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में। हाथ हमारे शरीर का वो हिस्सा है जिससे सभी कार्यो को किया जाता है, इसलिए इसकी सफाई का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है जिसमे हाथ धोने की प्रक्रिया को प्रैक्टिकल करके बताया गया। जिसमें बताया कि सबसे पहले साफ पानी से अपने हाथों को अच्छे से गीला करें। फिर साबुन लगाएं उसके पश्चात पर्याप्त मात्रा में साबुन अपने हाथों पर लगाएं। हाथों को अच्छे तरह से रगड़ें, सभी हिस्सों को कवर करते हुए । कम से कम 20 सेकंड तक। फिर हाथों को साफ पानी से धो लें। हाथों को एक साफ तौलिये या कागज़ के तौलिये से सुखाएं।
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE)के उपयोग का भी किया गया विस्तृत वर्णन, PPE में शामिल होते हैं- ग्लव्स (दस्ताने), मास्क (मुखौटे), गॉगल्स (चश्मे) व गाउन (कपड़े) के उचित व सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में भी बताया गया। साथ ही इस दिन के अंत में खेलों के साथ में आठवें दिन के आयोजन का समापन हुआ ।
फाउंडेशन कोर्स के आठवें दिन इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज डीन कुंदन गेडाम व श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज ने शुभकामनाएं दी।
फोटो गैलरी