श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च कॉलेज में डॉ. राघवेन्द्र राव ने किये भ्रमण…
नवा रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च, नवा रायपुर, अटल नगर के अंचल में स्थित 635 बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल एवं 150 सीटों का मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् (आयुष मंत्रालय , भारत सरकार) के निदेशक B.N.Y.S, Ph.D (योग एवं जीव विज्ञान) डॉ. राघवेन्द्र राव एम ने भ्रमण किये भ्रमण की इस कड़ी में सर्वप्रथम SRIMSR के निदेशक अतुल कुमार तिवारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किए।
हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की प्रसंशा की
उसके उपरांत हॉस्पिटल भवन का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान निदेशक द्वारा हॉस्पिटल में संचालित विभिन्न विभागों एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध CT स्कैन मशीन, X-Ray मशीन, सोनोग्राफी मशीन का निरिक्षण किया गया उसके उपरांत हॉस्पिटल में भर्ती हुए मरीजों की स्वास्थ की जानकारी ली। निदेशक द्वारा नवा रायपुर अंचल में स्थित 635 बिस्तरों वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के अधोसंरचना के प्रसंशा की एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की प्रसंशा किये जिसके उपरांत निदेशक द्वारा SRIMSR से वार्तालाप किये जिसके उपरांत भ्रमण के आखरी कड़ी में निदेशक, SRIMSR द्वारा मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।