Cyber Security : श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कुम्हारी में हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कुम्हारी व पत्रिका टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत छात्रों को मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश तिवारी एसपी भिलाई व सुखनंदन राठौर साइबर एक्सपर्ट एडिशनल एसपी व पंकज श्रीवास्तव स्टेट एडिटर पत्रिका ने साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इससे बचाव के तरीकों एवं उपायों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न उपयोगी जानकारियों कों साझा किया गया।
जैसे अपनी गोपनीय जानकारी किसी अन्य कों प्रदान ना करना, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करने, ओटीपी साझा न करने सहित हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके, अभिव्यक्ति एप का महत्व और 1930 साइबर हेल्पलाइन के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को उनके रोजमर्रा के डिजिटल काम काज में सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे वे अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से ठगी जैसी घटनाओ से बच सकते हैं और इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। साइबर वालेंटियर द्वारा सरल और सहज भाषा में उपस्थित नागरिकों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया जा रहा हैं, और उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्हें विभिन्न साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पत्रिका ग्रुप के पदाधिकारी, कैंपस निदेशक डॉ प्रिति गुरनानी , उपनिदेशक जनसम्पर्क ओमप्रकाश त्रिपाठी, फार्मेसी प्राचार्य डॉ प्रकाश राव, नर्सिंग प्राचार्य डी चेनम्मा भास्कर, स्कूल प्राचार्य डी एन राय , स्टाफ के साथ फार्मेसी,नर्सिंग व स्कूल के छात्र उपस्थित रहे।
एस एस बजाज कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सफल आयोजन की शुभकामनाये दी।
Photo Gallery