Commonwealth Games 2026 : जानिए कॉमनवेस्थ गेम्स 2026 में किन खेलों को किया गया है ड्रॉप…

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में आयोजित होने वाली है लेकिन उसके पहले ही भारत को करारा झटका लगा है। आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त तक ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिर्फ 10 ही खेल शामिल होंगे। इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्योंकि इस बार बहुत से खेलों को इसमें जगह नही दिया गया है। भारत के प्रमुख खेल जिनमें भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और ज्यादा मेडल जीते है, उसे ही ड्रॉप कर दिया गया है। हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग, कुश्ती, क्रिकेट, टेबल टेनिस को कॉमनवेल्थ गेम्स से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया।
ड्रॉप हुए क्रिकेट-हॉकी समेत कई प्रमुख खेल
ग्लासगो को 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का मौका मिला है। आखिरी बार 2014 एडिशन में ग्लासगो ने कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट किया था। हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडेरेशन (CSF) ने कंफर्म किया है कि वह 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में से इवेंट्स को कम कर रहे हैं। 2022 बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 19 स्पोर्ट्स हिस्सा रहे, जबकि 2026 के लिए क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस, स्क्वाश, रोड रेसिंग, हॉकी समेत कई खेल को ड्रॉप किया गया। कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन का आधिकार विक्टोरिया के पास था, लेकिन वित्तीय बाधाओं के चलते उन्होंने पिछले साल मेजबानी से अपना नाम वापस ले लिया। फिर ग्लासगो ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए कदम रखा।
कौन – कौन से खेल है शामिल कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में?
आगामी राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता का 23वां संस्करण होगा। ग्लासगो 2026 के 10 इवेंट में एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), स्विमिंग, 3×3 बास्केटबॉल, ट्रैक साइकिलिंग, वेटलिफ्टिंग, लॉन बॉउल्स, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, नेटबॉल, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों का आयोजन होगा। इसके अलावा, पहले पांच खेलों के पैरा वैरिएंट 2026 CWG पैरा प्रोग्राम का हिस्सा होगा। इस खेलों में स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टॉलक्रास इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, अमिरात एरिना, सिर क्रिस होए वेलोड्रोम और स्कॉटिश इवेंट कैंपस समेत चार वेन्यू पर सभी खेलों का आयोजन होगा।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी का बाहर होना एक और झटका है, क्योंकि भारत की पुरुष टीम ने तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। वहीं महिलाओं की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 2002 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक शामिल है। बैडमिंटन, जहां भारत कई पदकों को हासिल करने के लिए तैयार था (31 पदक- जिसमें 10 स्वर्ण, 8 रजत, 13 कांस्य), वह भी अब कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में शामिल नहीं है। क्रिकेट, जिसमें भारत ने 2022 में महिलाओं की टीम के साथ रजत पदक जीता था, सूची में नहीं है। इसी तरह, स्क्वैश और टेबल टेनिस, दोनों खेलों में भारतीय एथलीटों ने अच्छे प्रदर्शन दिखाए हैं, उन्हें भी ड्रॉप किया गया।
इन खेलों के शामिल नहीं होने से ग्लासगो 2026 में भारत की पदक संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती है।