श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज महराजपुर मंडला में मनाया गया चिल्ड्रन डे…
मंडला। श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज महराजपुर, मंडला में प्रतिवर्ष की तरह चिल्ड्रन डे मनाया गया। बता दे कि यह दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उन्हें देश का भविष्य मानते थे।इस दिन को रोमांचक बनाने के लिए संस्था के सभी स्टाफ ने मिलकर बच्चो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व एक पार्टी का आयोजन भी किया गया।
गेम, संगीत व डांस प्रतियोगिता का किया आयोजन
जिसमें गेम, संगीत व डांस प्रतियोगिता करवाई। साथ ही स्टाफ के द्वारा डांस किया गया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी स्टूडेंट्स को स्वल्पाहार करवाया गया। इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन कॉलेज की वरिष्ठ अध्यापिका सविता सुलाके एवं उनकी सहयोगी सभी शिक्षिकाओं ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशिमा पटेल ने सभी स्टूडेंट्स को बाल दिवस की बधाइयां दी साथ ही सभी स्टाफ को कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए शुभकामनाएं दी।