March 25, 2025

ममतामई जगत कल्याण फाउंडेशन में मनाया गया हुनरोत्सव कार्यक्रम…

0
WhatsApp Image 2024-11-16 at 4.03.47 PM

राष्ट्रीय बाल दिवस। राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर ममतामई जगत कल्याण फाउंडेशन के गुरुग्रह (शिक्षा विभाग) द्वारा आयोजित हुनरोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी एवं विजेता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा किया गया एवं उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रति योगदान एवं समर्पण को बताया एवं बाल दिवस के बारे में भी समझाया।

प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

उसके उपरांत उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर भी सराहा। इस मौके पर उपस्थित सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया साथ ही सभी विजेताओं को बधाई भी दी। कार्यक्रम को संपन्न करते हुए उन्होंने आने वाले दिनों में क्षेत्र के सभी जरूरतमंद बालको एवं बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ रहने और खाने का प्रबंध भी करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए संगठन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने संगठन के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई भी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े