श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्म उत्सव…
शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में चाचा नेहरू के जन्म उत्सव को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज शहडोल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस अध्यापकों के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग गिफ्ट दिए गए। गिफ्ट लेने के बाद छात्रों ने शिक्षकों के प्रति आभार जताया।
बाल मेले का भी किया गया आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर शहडोल नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के द्वारा एक बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सुबह से ही खाने के स्टाल लगाकर तरह-तरह के पकवान छात्रों एवं टीचरों को परोसे। प्रत्येक वर्ष शहडोल में बाल मेला लगाया जाता है इसी क्रम में इस बार भी यह बाल मेला लगाया गया। साथ ही बाल दिवस में चाचा नेहरू के त्याग समर्पण और बच्चों के प्रति प्रेम को याद किया गया। इसी के साथ आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
फोटो गैलरी