मुख्यमंत्री का श्री रावतपुरा सरकार आश्रम रायपुर में हुआ आगमन…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के चेयरमेन रविशंकर महाराज श्री से सौजन्य भेंट की। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री बनने के उपरांत यह विष्णुदेव साय की महाराज श्री से प्रथम भेंट है।
सनातन परंपरा के अनुरूप मंत्रोच्चारण के मध्य महाराजश्री ने तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री ने रविशंकर महाराज को नमन कर पुष्पमाला भेंट कर उनका आदरपूर्वक अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री की यह सौजन्य भेंट लगभग तीस मिनट तक चली, जिसमें महाराज श्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री के मध्य सामाजिक समरसता एवं छत्तीसगढ़ राज्य के तीन करोड़ जनता की खुशहाली एवं लोक कल्याण हेतु मुख्यमंत्री ने महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।